सीएम के दौरे से पूर्व “नीमच जागरण मंच” के कपिल सिंह चौहान और पंकज श्रीवास्तव को पुलिस ने किया गिरफ्तार कन्याओ के साथ जिले की जनता की और से भूमि पूजन करने पहुंचे थे मेडिकल कॉलेज परिसर…किसी भी राजनीतिक दल की उपलब्धि नही है, मेडिकल कॉलेज-नीमच जागरण मंच
सीएम शिवराज के नीमच दौरे में शामिल सबसे अहम सौगात मेडिकल कॉलेज के आज शिल्यानास से पूर्व ही नीमच जागरण मंच के सदस्य जिले की जनता की और से मेडिकल कॉलेज परिसर में अपने साथियों व कन्याओं के साथ भूमि पूजन करने पहुँचे, जहाँ मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रोकने के प्रयास किए, इस बीच पुलिस और नीमच जागरण मंच के सदस्यों के बीच हल्की नोंक झोंक की बात भी सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने नीमच जागरण मंच के कपिल सिंह चौहान व पंकज श्रीवास्तव को मेडिकल कॉलेज परिसर से गिरफ्तार कर लिया…जिन्हें फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है, वहीं मौके पर मौजूद तहसीलदार अजय हिंगे व नायब तसीहलादर पिंकी साठे ने बालिकाओं को अभिरक्षा में उनके घर छुड़वाया…
नीमच जागरण मंच का कहना है की जिले की जनता ने गैरराजनीतिक आंदोलन कर मेडिकल कॉलेज की सौगात पाई है…नीमच जिले के सभी सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक धार्मिक संगठनों ने नीमच जागरण मंच के बैनर पर इस आंदोलन में भाग लिया इसमें किसी राजनीतिक दल विशेष का कोई योगदान नहीं है…नीमच के स्थानीय नेता इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं जो की गलत है, जबकि यह जिले की जनता के द्वारा किए गए आंदोलन की उपलब्धि है…और इसलिए मेडिकल कॉलेज की सौगात किसी एक राजनीतिक दल का श्रेय नही है…जैसा कि सर्व विदित है, की नीमच जिले को मैडिकल कॉलेज की अनुपम सौगात दिलाने में सामाजिक संगठन नीमच “जागरण मंच” सहित पत्रकारों जिले की सम्मानीय जनता व अन्य धार्मिक, साहित्यक संगठनों का अहम योगदान रहा है, सभी के निरन्तर प्रयासों एवं आंदोलन के परिणामस्वरूप जिले को मैडिकल कॉलेज की महत्त्वकांशी सौगात मिल पाई है…!