नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मालवा हलचल ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होते ही मंडी प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में कर्मचारियों को कुएं की सफाई के लिए पहुंचाया। कर्मचारियों ने कुएं में उतरकर बाल्टियों की मदद से सफाई की और दवाई डाली। आपकों बता दें कि मंडी में उपज लेकर पहुंचने वाले किसानों को प्रतिदिन अव्यस्थाओं से सामना करना पड़ता है। मंडी में सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों में होती दिखाई दे रही थी। भीषण गर्मी में किसानों को मंडी प्रशासन द्वारा दूषित जल पिलाया जा रहा था। किसानों व हम्मालों ने कुएं में बिल्ली मरी होने की जानकारी दी। बावजूद जिम्मेदार हरकत में नहीं आए। कुएं की सफाई के लिए पहुंच गया। कुएं की सफाई की
Related Posts
सावन के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा,सरपंच को हटाने की मांग ग्रामीणों ने तथ्यात्मक सोपा आवेदन
नीमच। ग्राम पंचायत सावन में ग्रामीणों का मन वर्तमान सरपंच से भर गया हैं। पिछले दिनों सावन के ग्रामीणों ने सरपंच को पद से हटाने की मांग को लेकर कई…
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…