नीमच। जिला पटवारी संघ के तत्वाधान में पटवारियों ने 4 सूत्री समस्या को लेकर सोमवार को प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।  जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को वर्तमान में प्रदेश स्तर की विभिन्न योजनाओं एवं तहसील स्तर पर व्याप्त समस्याओं का उल्लेख किया है । ज्ञापन में पटवारी संघ ने बताया कि कृषि विभाग की योजना संघ का कार्य पटवारी द्वारा संपादित किया जाता है । इस कार्य हेतु पटवारियों को मानदेय प्रदान किया जाता है। किंतु विगत दो कृषि  संगणना का मानदेय पटवारी को भुगतान नहीं किया गया है।  इस मामले में संघ द्वारा शासन को अवगत कराया गया किंतु पटवारियों को शासन से निराशा ही हाथ लगी । इस प्रकार लघु सिंचाई संगणना के कार्य का मानदेय भी प्रदेश के पटवारियों को आज तक नहीं मिला है । वर्तमान में कृषि संगणना का कार्य ऑनलाइन होकर मोबाइल के माध्यम से किया जाना है।  जो शासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए हैं । गत 5 वर्ष 6 वर्ष पूर्व उपलब्ध कराए गए कम कीमत के मोबाइल अब उपयोग होकर खराब हो चुके हैं।  कृषि संगणना कार्य हेतु आवश्यक संसाधन मोबाइल उपलब्ध कराए जाए एवं नीमच जिले में वर्ष 2015 में संपन्न की गई कृषि संगणना का काम किया जाए मिलने के बाद ही किया जाएगा