नीमच। जिला पटवारी संघ के तत्वाधान में पटवारियों ने 4 सूत्री समस्या को लेकर सोमवार को प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को वर्तमान में प्रदेश स्तर की विभिन्न योजनाओं एवं तहसील स्तर पर व्याप्त समस्याओं का उल्लेख किया है । ज्ञापन में पटवारी संघ ने बताया कि कृषि विभाग की योजना संघ का कार्य पटवारी द्वारा संपादित किया जाता है । इस कार्य हेतु पटवारियों को मानदेय प्रदान किया जाता है। किंतु विगत दो कृषि संगणना का मानदेय पटवारी को भुगतान नहीं किया गया है। इस मामले में संघ द्वारा शासन को अवगत कराया गया किंतु पटवारियों को शासन से निराशा ही हाथ लगी । इस प्रकार लघु सिंचाई संगणना के कार्य का मानदेय भी प्रदेश के पटवारियों को आज तक नहीं मिला है । वर्तमान में कृषि संगणना का कार्य ऑनलाइन होकर मोबाइल के माध्यम से किया जाना है। जो शासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए हैं । गत 5 वर्ष 6 वर्ष पूर्व उपलब्ध कराए गए कम कीमत के मोबाइल अब उपयोग होकर खराब हो चुके हैं। कृषि संगणना कार्य हेतु आवश्यक संसाधन मोबाइल उपलब्ध कराए जाए एवं नीमच जिले में वर्ष 2015 में संपन्न की गई कृषि संगणना का काम किया जाए मिलने के बाद ही किया जाएगा
पटवारियों ने की नारेबाजी,चार सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन
Related Posts
सावन के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा,सरपंच को हटाने की मांग ग्रामीणों ने तथ्यात्मक सोपा आवेदन
नीमच। ग्राम पंचायत सावन में ग्रामीणों का मन वर्तमान सरपंच से भर गया हैं। पिछले दिनों सावन के ग्रामीणों ने सरपंच को पद से हटाने की मांग को लेकर कई…
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…