नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 24 मार्च को जिला मुख्यालय नीमच पर राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एडीएम नेहा मीना एएसपी सुंदर सिंह कनेश ,जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दशहरा मैदान नीमच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दशहरा मैदान पर प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए मंच की व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था आमंत्रितो की बैठक व्यवस्था, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था वाहन की पार्किंग व्यवस्था एलईडी की व्यवस्था मुख्यमंत्री के अन्य जिलों के हितग्राहियों से संवाद के लिए आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आने वाले जिले वासियों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था, टेंट व्यवस्था ,माइक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारू यातायात व्यवस्था ,वाहन पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
Related Posts
सावन के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा,सरपंच को हटाने की मांग ग्रामीणों ने तथ्यात्मक सोपा आवेदन
नीमच। ग्राम पंचायत सावन में ग्रामीणों का मन वर्तमान सरपंच से भर गया हैं। पिछले दिनों सावन के ग्रामीणों ने सरपंच को पद से हटाने की मांग को लेकर कई…
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…