नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद निकिता सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एल.भाभर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा अवैध मादक पदार्थ 102.660 किग्रा डोडाचूरा लावारिस खड़ी वैन की तलाशी के दौरान मिला है। थाना प्रभारी बीएल भाभर ने बताया कि शुक्रवार शाम को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड और नाकाबंदी के लिए लगाई गई पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सिगोंली-शहनातलाई रोड पर देवनारायण मंदिर के पास एक मारुति वैन नंबर RJ-09-UA-7140 खड़ी दिखी। वाहन में कोई व्यक्ति नहीं था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ 102:660 किग्रा डोडाचूरा मिला। इसके बाद वैन और डोडाचूरा को जब्त कर लिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच का रही है। वाहन मलिक का भी पता किया जा रहा है।
जप्त संपत्ती- 01. अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजनी 102.660 किलोग्राम कीमती 10,26,600 रूपये
02. मारूति वेन नम्बर RJ-09-UA-7140 कीमती करीब 1,50,000 रूपये सराहनीय कार्य उक्त कार्य में थाना प्रभारी बी.एल. भाभर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।