नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थ की धरपकड अभियान में नीमच सिटी पुलिस ने 54 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। मालखेडा फंटे पर पुलिस ने नाकेबंदी की थी,मालखेडा की तरफ से एक सेन्ट्रो कार लाईट गोल्डन रंग की जिस पर एम.पी. 44/एस.एफ. 1714 की नंबर प्लेट लगी थी, आती हुई दिखी तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार की स्पीड बढा दी। तस्कर मालखेडा जावी रोड की तरफ भगे, इस बीच पुलिस ने फिल्मी स्टाईल से पीछा किया। ग्राम ढोलपुरा बालाजी मंदिर आम रोड पर कार को छोडकर तस्कर भाग निकले। कार की तलाशी लेने पर तीन काले रंग के प्लास्टिक के कटटे मिले, जिसमें करीब 54 किलो डोडाचूरा पाया गया। कार में एक तरफ आर.जे. 22/एस.एफ. 1214 तथा दुसरी तरफ आर.जे. 19/एस.एफ. 1412 नंबर लिखे है। फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया। आरटीओ विभाग से पुलिस जानकारी निकाल रही है कि असल नंबर गाडी के क्या है। इस कार्यवाही में नीमच सिटी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह चौहान और आरक्षक लक्की शुक्ला का सहयोग सरहानीय रहा। पुलिस कार में बैठे तस्करों की खोजबीन में जुटी हुई है।
फर्जी नंबर प्लेट के जरिए डोडाचूरा की तस्करी, नीमच सिटी पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर कार छोड कर भागे, 54 किलो डोडाचूरा बरामद
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…