नीमच। विगत दिनों गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के बारे में दिये गये बयान को अमर्यादित करार देेते हुए कॉग्रेसजनों द्वारा उनका विरोध कर स्थानीय विजय टॉकीज चौराहे पर पुतला दहन किया गया था जिसके बाद पुलिस विभाग ने कार्यवाही करते हुए 14 लोगो पर प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर सोमवार को कॉंग्रेसजनों को एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, एडवोकेट महेश पाटीदार, योगेश प्रजापति, बृजेश सक्सेना, महेश वीरवाल, हाजी बाबू सलीम, गजेन्द्र यादव, इकबाल कुरेशी, इकराम पहलवान, रणजीतसिंह बबली तंवर, हिदायतउल्ला खान, जावेद दुर्रानी, वैभव अहीर, मनोहर अंब, धर्मेन्द्रसिंह परिहार, जगदीश पुनर, श्रीराम शिवहरे सहित अन्य कॉंग्रेसजनों में गहन आक्रोश व्याप्त करते हुए एसपी श्री जायसवाल से मुलाकात की। चर्चा के दौरान कॉंग्रेसजनों ने एसपी से कहा कि बीते 3 माह के भीतर भी नीमच में भाजपा व उससे समर्थित संगठनों व अन्य संगठनों ने पुतले जलाये है उसमें पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहंी किये गये है आखिर भाजपा के दबाव में कॉंग्रेसियों पर ही प्रकरण दर्ज क्यों किये गये।  इस अवसर पर एक ज्ञापन भी एसपी श्री जायसवाल को सौंपा गया। जिसमें लिखा गया कि केन्द्रीय गृह मंत्री के पुतला दहन के बाद कॉंग्रेस के जिन 14 लोगो पर प्रकरण दर्ज किया गया वो गलत है। पिछले तीन महीने में कई राजनैतिक पार्टी के द्वारा पुतला जलाया गया और विरोध किया गया है उन पर किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं की गई । राजनैतिक दबाव के चलते कॉंग्रेसजनों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस तरह के प्रकरण पुलिस को दबाव में नहीं बनाना चाहिये।  इसमें निवेदन किया कि दर्ज किये गये प्रकरण की जॉंच की जाये और प्रकरण समाप्त किया जाये।