नीमच कृषि उपज मंडी में सुचारू और सुरक्षित व्यस्थाओं का दावा करने वाले प्रशासन के सामने एक बार आढ़तियों की खुली चुनोती सामने है…मंडी के आदतन आढ़तियों का सक्रिय गिरोह पुनः अपने कारनामों को अंजाम देने पर आमादा हो चुका है, और प्रतिबंधित आढ़त प्रथा का अवैध रूप से संचालन जिम्मेदारों की नाक के नीचे कर रहा है, मंडी प्रशासन की नाक में दम और किसानों का शोषण करने वाले अवैध आढ़त के सरगनाओं की यह बेखोफी बताती है, की प्रतिबंधित अवैध आढ़त के खिलाफ मंडी प्रशासन का रवैया कितना सख्त है, और अपने कर्तव्य के प्रति फील्ड अफसर की कितनी सजगता है…?मंडी के लहसुन प्रांगण में आधा दर्जन से अधिक आढ़तियों का “दास” बना जिम्मेदार अफसर इस कुप्रथा के प्रति खुली सहमति जताते हुए, हफ्ता वसूली के प्रति अधिक गंभीर और सजग है…लिहाजा लहसुन मंडी में आढ़त के उस्तादों को ख़ौफ़ यहाँ किसी का नही है…? शिकायतों के आधार पर मंडी प्रशासन की औपचारिक कार्यवाही का शिकार हो चुके महावीर जैन “जीएम ट्रेडर्स” जैसे कुछ आढ़तियों की रफ्तार भी अवैध कारनामों को अंजाम देने में तेज हो चुकी है…वहीं आढ़तियों की इस गैंग में अशोक मेहता, भूरा मोहन, अनिल निहाल, और गायत्री ट्रेडर्स का नाम भी आढ़त के दिग्गज सरगनाओं में माना जाता है, जो जिम्मेदारों की सरपरस्ती में अवैध आढ़त का खेल बेखोफी के साथ खेल रहे है…?
लहसुन की आवक के साथ बढ़ गई आढ़तियों की सक्रियता,मंडी के आदतन आढ़तियों पर दिखाई जिम्मेदारों ने मेहरबानी,कार्यवाही के बाद भी नही सुधरा ढर्रा, “जीएम ट्रेडर्स” सहित आधा दर्जन आढ़तियों का मंडी में आतंक
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…