नीमच। आज नगर परिषद रतनगढ़ में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के निर्देशानुसार नगर परिषद सभा कक्ष में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। नप अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूलाल गुर्जर, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर शिवनंदन छिपा, भाजपा रतनगढ़ मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, महामंत्री पिंकेश मंडावरा ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। स्वच्छता कोडिनेटर सुनील सोलंकी ने उपस्थित सफाई मित्रों को सफाई अभियान की जागरूकता दी। अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूलाल गुर्जर ने बताया सभी सफाई मित्र नगर में सफाई करने के दौरान किट अवश्य पहने ओर स्वच्छता के साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखे। आप स्वच्छता की मुख्य कड़ी है। आज इसी कड़ी में परिषद में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शासकीय चिकित्सालय रतनगढ़ की टीम परिषद पहुची। सभी सफाई मित्र की बीपी, सुगर सहित अन्य जांच की। मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा ने बताया हमे रतनगढ़ को नंबर वन बनाना इसके लिए आप सभी सफाई मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी के सहयोग से ही नगर नंबर वन बनेगा। मण्डल महामंत्री श्री मंडावरा ने भी संबोधित किया। राजेश धाकड़ ने उज्जैन में हुई कार्यशाला से मिले अनुभव को सभी सफाई मित्रों के साथ सांजा किया। पूरी कार्यशाला जीरो वेस्ट इंवेंट आधारित रही। यहां परिषद में जीरो वेस्ट सबंधी काउंटर भी लगाया गया। सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया। जिस पर सफाई मित्र, परिषद कर्मचारी अधिकारी एवं उपस्थित जनों ने सेल्फी ली और स्वच्छता अभियान में सहयोग की शपथ ली। इस दौरान सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मंचासीन अतिथियों ने सभी को प्रमाण पत्र दिया।
रतनगढ़ नगर में हुई स्वच्छता की पाठशाला, सफाई मित्रों को स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया
- Manoj Meena
- March 16, 2023
Manoj Meena
Related Posts
- Manoj Meena
- January 9, 2025
नयागांव पुलिस ने कार से 5 क्विंटल 20 किलों ग्राम अवैध डोडा चुरा के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार एक मौके से फरार
नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में बीती रात 5 क्विंटल 20 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जप्त कर 2…
- Manoj Meena
- January 9, 2025
वॉट्सऐप ग्रुप के बर्थडे पर फोड़े पटाखेः जावद में एडमिन और सदस्यों ने काटा केक, मिठाई और कपड़े बांटे
जावद में युवाओं ने सोशल मीडिया पर बनाए वॉट्सएप ग्रुप के नौ साल पूरे होने पर मंगलवार रात केक काटकर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया। इससे पहले, दिन में गौमाताओं…