जावी – दीन दुखियों के शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी पर भक्त सच्ची श्रध्दा, आस्था और विश्वास के साथ श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर विराजित देवों से अपनी कामना करते है और कामना की पूर्ति होने पर अपनी श्रध्दा और भक्ति भगवान के चरणों में समर्पित करते है ऐसा ही एक वाक्या कमल सरोवर की नगरी जावी में देखने को मिला एक भक्त की कामना पूर्ण होने पर अपने ईष्ट के प्रति समर्पण की दृष्टि से जावी से श्री गुर्जरखेड़ा धाम तक भक्त लालाराम मेघवाल द्वारा लोटन यात्रा की गई। लोटन यात्रा के समापन पर मन्दिर पर आरती हुई ततपश्चात श्री काल भैरव भगवान पंडाजी घनश्याम लौहार के तन में पधारें और भक्त को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। लोटन यात्रा में श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति एवं सेवादार समिति से सर्वेसर्वा शंकरलाल रावत (पटेल), सर्वेसर्वा सतीश भटनागर, घनश्याम लौहार (पंडाजी, कोषाध्यक्ष), दिलीप पाटीदार (अध्यक्ष/प्रवक्ता), राकेश लौहार (पुजारी, उपाध्यक्ष), शांतिलाल खाती(सेवादार अध्यक्ष), बाबूलाल राठौर (उपाध्यक्ष), रामनिवास खाती, बंशीलाल बावरी, कारूलाल खाती, कन्हैयालाल लौहार, देवीलाल राठौर, ईश्वर सेन, अनिल व्यास, मदनलाल विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रामदयाल प्रजापति, दीनू शर्मा, पीयूष विश्वकर्मा, सुनील राठौर, कारूलाल रावत, पीयूष लोहार, यश सेन, पिंटू धनगर, भरत राठौर, पृथ्वी सेन, मुकेश रावत सहित लोटन यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व भक्तजन सहभागी हुए। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।