नीमच। बहन—भाई जैसे पवित्र रिश्ते को तार—तार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है।  कुछ वर्ष पहले जिसे बहन मानता था, राखि बांधता था उसी पर बुरी नियत रखकर पिछा करने और छेड़छाड़ करने वाले श्रीपाल बघेरवाल पर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के आदेशानुसार बघाना पुलिस ने गुरूवार  दोपहर अपराधिक धाराओ में मामला पंजीबद्ध किया है। गौरतलब है कि पीड़िता ने बघाना पुलिस से गुंहार लगाते हुए बताया कि वर्ष 2020 में श्रीपाल बघेरवाल से मेरा परिचय हुआ था जिसे मेने राखी बांधकर भाई बनाया था।लेकिन कुछ समय बाद श्रीपाल मुझ पर बुरी नियत रखने लगा और रोजाना मेरा पीछा कर अश्लील  ईशारे करने लगा। श्रीपाल ने हदे तब पार कर दी जब संबंध बनाने के लिए मांग करने लगा और मेरे फोटो —वीडियो वायरल करने की धमकीयां देने के साथ ही मेरे बच्चो को भी झुठे केस में फंसाने के लिए डराने—धमकाने लगा। श्रीपाल की इन्ही करतूतो को लेकर पुलिस के समक्ष एक पीड़िता द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीआईटी कॉलोनी निवासी श्रीपाल पिता श्यामलाल बघेरवाल पर 354(क), 354(घ),509 जैसी संगीन अपराधिक धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह श्रीपाल बघेरवाल आदतन अपराधी व्यक्ति है। जिस पर पूर्व में उदयपुर के थाना प्रतापनगर में आम्स एक्ट में भी अपराध पंजीबद्ध होकर वर्तमान में प्रचलित है। वही श्रीपाल द्वारा श्मशानो में बेठकर तांत्रिक क्रियाए भी की जाती है,खुद को तांत्रिक बताकर लोगो के साथ ठगी करता है। अक्सर इन मामलो में महिलाए इसका निशाना बनती है,जो थाना—कोर्ट जाने से घबराती है और इसी का नतीजा है कि तांत्रिक श्रीपाल के हौंसले अब तक बुलंद होते जा रहे थे,लेकिन जैसे ही बघाना पुलिस ने श्रीपाल बघेरवाल पर प्रकरण पंजीबद्ध किया। इसकी जानकारी मिलते ही तांत्रिक फरार हो गया। पुलिस को श्रीपाल की गहनता से तलाश है।